देवर के भी हैं दो बच्चों का बाप, अपने एक बेटे को साथ लेकर गयी है महिला
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी तीन बच्चों की मां अपने ममेरे देवर के साथ फरार हो गयी. महिला का ममेरा देवर भी शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं. घटना बुधवार की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार महिला बुधवार को घर पर अपने बच्चों के साथ अकेली थी. पति मुंबई में रहकर काम करता है और उसके सास-ससुर इलाज के लिए गिरिडीह बाजार गये हुए थे. बुधवार को महिला अपने छोटे बेटे की स्कूल फीस जमा करने के बहाने घर से निकली, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो उठे. खोजबीन शुरू की, तो जानकारी मिली कि वह ममेरे देवर के साथ फरार हो गयी है. महिला जाते समय अपने एक बेटे को भी साथ ले गयी है. इसके बाद जब घर में जांच की गयी तो पाया गया कि महिला करीब दो लाख रुपये के जेवरात भी अपने साथ ले गयी है.महिला के परिजनों ने थाना में की शिकायत
परिजनों ने गुरुवार को मुफस्सिल थाना पहुंचकर आवेदन दिया और महिला तथा जेवरात की बरामदगी की मांग की है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है. मामले की जांच की जा रही है, महिला के मोबाइल फोन को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

