अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बुधवार को गिरिडीह के ट्रेंड्स मॉल में अग्निशमन विभाग की ओर से मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया का अभ्यास कराना और अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था. मॉकड्रिल के दौरान मॉल में आग लगने की कल्पना कर रेस्क्यू ऑपरेशन को दर्शाया गया. इसमें आग पर काबू पाने की प्रक्रिया, लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना और प्राथमिक उपचार जैसे अहम पहलुओं को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के रणजीत पांडेय, रमेश तिवारी और अशोक कुमार दास मुख्य उपस्थित थे. उन्होंने लोगों को आग लगने की स्थिति में अपनाये जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी और फायर फाइटिंग उपकरणों के सही उपयोग का प्रदर्शन किया. बताया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले के विभिन्न संस्थानों, मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर इस तरह के मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोग आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सतर्क और प्रशिक्षित रहें. मॉकड्रिल में ट्रेंड्स मॉल के कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी की और पूरी प्रक्रिया को गंभीरता से सीखा. आयोजन को सफल बनाने में अग्निशमन विभाग की टीम की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

