23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :चलंत चिकित्सा वाहन की सुविधा बेंगाबाद में फेल

Giridih News :गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक कल्पना सोरेन की पहल पर हंस फाउंडेशन की ओर से संचालित होने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा कुछ दिनों के अंदर ही दम तोड़ दिया है. स्वास्थ्य विभाग और हंस फाउंडेशन के बीच एमओयू के महज 13 दिनों के अंदर ही चलंत चिकित्सा वाहन का संचालन ठप हो गया.

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने किया था उद्घाटन, आर्थिक संकट के चलते हुआ बंद

ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने का सपना टूटा

10. गिरिडीह. 4.

बेंगाबाद. गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक कल्पना सोरेन की पहल पर हंस फाउंडेशन की ओर से संचालित होने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा कुछ दिनों के अंदर ही दम तोड़ दिया है. स्वास्थ्य विभाग और हंस फाउंडेशन के बीच एमओयू के महज 13 दिनों के अंदर ही चलंत चिकित्सा वाहन का संचालन ठप हो गया. इसके साथ ही लोगों को घरों तक स्वास्थ्य सुविधा देने का दावा भी टांय-टांय फिस्स हो गया. सुविधाओं से लैस चिकित्सा वाहन का लाभ ग्रामीणों को देने के नाम पर महज दिखावा किया गया. जिस तरह से तामझाम के साथ प्रखंड परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर सभी वाहनों को विधायक कल्पना सोरेन ने निरीक्षण के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अब उक्त वाहन के साथ संचालक गायब हो गये हैं. इससे ग्रामीण एक बार फिर ठगे महसूस कर रहे हैं. वहीं संचालन का दावा करने वाली हंस फाउंडेशन की कार्यप्रणाली से विधायक व सरकार की छवि भी प्रभावित कर रही है.

क्या है मामलाबता दें कि विगत नौ अप्रैल को बेंगाबाद प्रखंड परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग और प्रखंड प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. इस दौरान विधायक ने बताया था कि उनके प्रयास से गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से हंस फांउडेशन के साथ वार्ता हुई है. हंस फाउंडेशन गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ चलंत चिकित्सा वाहन का संचालन करेगी. इसके तहत विधायक और अन्य अतिथियों व अधिकारियों की मौजूदगी में हंस फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी के बीच संचालन संबंधी एमओयू किया गया. इसके बाद विधायक ने सभी वाहनों का स्वयं निरीक्षण किया और हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किये. हंस फाउंडेशन के कर्मियों ने बताया कि इस वाहन में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, दवा, एएनएम, जांच टीम सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. एक वाहन एक माह में 20 दिनों तक बीस गांवों में जाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देंगी. आठ वाहन से एक माह में 160 गांवों को कवर करने का दावा किया गया. विधायक के सभी वाहनों के रवाना किये जाने से क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य सुविधा अपने गांव में मिलने की आस जगी थी.

एक पखवाड़ा भी नहीं चले वाहनजानकारी देते हुए हंस फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया 21 अप्रैल तक सभी वाहनों का संचालन हुआ है. लेकिन संस्था के पास आर्थिक संकट आ जाने के कारण फिलहाल 22 अप्रैल से संचालन बंद है. सभी वाहनों को वापस रांची ले जाया गया है. कहा जल्द ही विभाग से भुगतान का आश्वासन मिला है. जैसे ही भुगतान मिलता है, पुनः संचालन शुरू कर दिया जायेगा. जबकि अस्पताल प्रबंधक अरविंद कुमार का कहना है कि शुरूआत में चार से पांच दिनों तक ही वाहन का संचालन हो पाया है. इसके बाद से चलंत चिकित्सा वाहन का संचालन नहीं हो रहा है. दोनों के बयान में विरोधाभास से संचालन के नाम पर की गई खानापूर्ति स्पष्ट झलकती है. फिलहाल गांवों के ग्रामीण मोबाइल मेडिकल यूनिट का इंतजार कर रही है, लेकिन वाहन कब गांव पहुंचेगी, इसका कोई अता पता नहीं है.

लोगों को निराश करना सरकार का उद्देश्यइधर विधानसभा से रनर रही भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने कहा राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल है. उनकी कथनी और करनी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. गांडेय विधानसभा में स्वास्थ्य केन्द्र के साथ साथ सभी उपकेन्द्र की बदहाल स्थिति है. ऐसे में मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन होने की खबर से ग्रामीणों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने की आस जगी थी, लेकिन यह कार्यक्रम भी फेल हो गई. पूर्व में भी विधायक ने स्टेडियम, महिला काॅलेज की आधारशिला रखी लेकिन आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया. कहा लोगों को सब्जबाग दिखाकर निराश किया गया. कहा जनता का भरोसा विधायक और सरकार से टूटती दिख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel