मंगलवार को डीडीसी स्मिता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ शिवप्रसाद मिश्रा व डीटीओ शैलेश कुमार सीएचसी पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. पदाधिकारियों ने सीएचसी में शिविर के लिये बनाये जा रहे रजिस्ट्रेशन काउंटर, जांच केंद्र व ऑपरेशन रूम समेत अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया और बीडीओ निसात अंजुम व सीएचसी प्रभारी डॉ अबु कासिफ हसन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
सारी सुविधा बिल्कुल निःशुल्क होगी
सिविल सर्जन ने कहा कि शंकर नेत्रालय की ओर से नेत्र जांच सह ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में सारी सुविधा बिल्कुल निःशुल्क होगी. बीडीओ ने कहा कि शिविर की सफलता को ले सभी मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, सहायिका, सेविका, पंचायत सहायक और वीएलइ को संबंधित क्षेत्र में जांच शिविर का प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों.
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड के नाजिर अनिल बेसरा, बीपीएम शिवनारायण मंडल, रमेश मुर्मू, जफर इकबाल, झामुमो नेता भैरो वर्मा समेत कई मौजूद थे.17 अप्रैल तक चलेगा शिविर
बता दें कि गांडेय सीएचसी में चेन्नई की शंकर नेत्रालय की ओर से 9 से 17 अप्रैल तक नेत्र जांच सह ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है. 9 से 12 अप्रैल तक मरीजों का पंजीयन व जांच की जायेगी, जबकि 13 से 17 अप्रैल तक मरीजों का इलाज और आवश्यकतानुसार सामग्री का वितरण किया जायेगा. शिविर के मद्देनजर शंकर नेत्रालय की तीन एंबुलेंस, कर्मी व अन्य लोग पहुंच चुके हैं और तैयारी शुरू कर चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है