बगोदर प्रखंड के पोखरिया में विगत दिनों से ट्रांसफार्मर खराब रहने से इस उमस भरी गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. ग्रामीणों ने विधायक नागेंद्र महतो को इसकी सूचना दी. इसे लेकर विधायक ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर ट्रांसफार्मर देने की बात कही. रविवार को ट्रांसफार्मर गांव में लगाया गया. इसका विधायक श्री महतो ने सौ केवीए ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया. इसे लेकर ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

