राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का फेसबुक पेज हैक हो गया है. हैकर ने पेज पर अश्लील वीडियो पोस्ट किया है. श्री सोनू के पेज का संचालन करनेवाले ओमप्रकाश रमण ने साइबर थाना, रांची में इस बाबत मामला दर्ज कराया है. श्री रमण ने कहा है कि मंत्री सुदिव्य सोनू का पेज उनकी आइडी से हट गया और एडमिन पावर 12 मार्च को अपराह्न छह बजे से समाप्त हो गया. उन्होंने मामले की जांच कर पेज का एक्सेस दिलाने और कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

