बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी गांव के मजदूर 48 वर्षीय फलजीत महतो की मौत तबीयत बिगड़ने से सऊदी अरब में रविवार की देर रात हो गयी. पूर्व मुखिया संतोष कुमार रजक ने बताया कि फलजीत ट्रांसमिशन लाइन में काम करता था. वह दो माह पूर्व ही सऊदी अरब गया था. रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसके साथियों ने इलाज के लिए उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. वह अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री, एक पुत्र समेत भरापूरा परिवार छोड़ गया. घटना की सूचना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहींस शव लाये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

