मुंबई में करता था काम, चार दिन पहले माहुरी आया था सोहन बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी गांव के सोहन कुमार महतो (25) ने मुंबई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चार दिन पहले ही वह मुंबई से घर आया था. मुखिया प्रतिनिधि संतोष रजक ने बताया कि सोहन शादीशुदा था. उसे एक बच्चा भी है. वह माहुरी में अपने मां के साथ था. पत्नी और बच्चे मायके गयी थी. वहीं, उसके पिता और भाई भी मुंबई में ही काम करते हैं. रविवार को सोहन शाम में घर लौटा और कमरा बंद कर लिया. इस दौरान उसकी मां के पास घर के सदस्य का फोन आया. उन्होंने सोहन के बारे में पूछताछ की, तो मां कमरे का दरवाजा खुलवाने लगी. काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर उसकी मांग ने खिड़की झांककर देखा, तो उसे फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया. हो हल्ला के बाद आसपास के लोग पहुंचे. घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विधायक ने बंधाया ढाढ़स
जानकारी मिलते ही विधायक नागेंद्र महतो माहुरी गांव पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. मुखिया सविता रजक, उप मुखिया शेख मोकिम, ढालचंद पटेल, पटेल बजरंगी, टहल महतो, हुलास महतो, रामलखन महतो, नारायण महतो, रोहित महतो, मनोज कुमार आदि ने घटना पर शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है