मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर गांव में रविवार सुबह एक हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय अनिल राय बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े. परिजनों ने बताया कि उनके गिरने की आवाज सुनकर जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्हें बेहोश पाया. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वह बिना पोस्टमार्टम कराये शव को घर वापस ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

