9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :वॉकथॉन में दिया वॉक टू गेदर, थ्राइव टूगेदर का संदेश

Giridih News :मारवाड़ी युवा मंच सरिया नगर शाखा ने रविवार को एक मंच एक लक्ष्य, सशक्त युवा सशक्त राष्ट्र के सपनों को साकार करने हेतु वाॅकथाॅन का आयोजन किया. इसमें समाज के लोगों सहित अन्य बुद्धिजीवी शामिल हुए.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मंच के अध्यक्ष सिद्धांत अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवन तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के अलावा साथ चलो, साथ बढ़ो, सामाजिक समरसता आदि को बढ़ावा देना है. इस दौरान काफी संख्या में लोग रविवार की सुबह लगभग छह बजे सरिया स्टेडियम में एकत्रित हुए, जहां भारत माता के जयघोष के साथ वॉकथाॅन प्रारंभ किया गया. थाना रोड, विवेकानंद मार्ग, एफसीआई रोड होते हुए लोग स्टेशन रोड पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रधुन बजते रहा. लोग राष्ट्र शक्ति युवा शक्ति, राष्ट्र शक्ति नारी शक्ति समेत अन्य नारा लगाते रहे. लोगों ने पैदल चलकर आमजनों को जागरूक किया.

आधे घंटे पैदल चलने की आदत डालें : डॉ राजेश

डॉ राजेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन लगभग आधे घंटे पैदल चलने की आदत डालनी चाहिये. यह एक स्वस्थ जीवन जीने में मदद कर सकता है. वॉकथाॅन से हृदय रोग, मधुमेह, स्ट्रोक, रक्तचाप, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा कम रहता है. प्रतिदिन लोगों को सुबह की सैर करनी चाहिए. समाजसेवी राजेश जैन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए यह सार्थक कदम है. जाति, धर्म व भेदभाव से ऊपर उठकर हमें साथ चलो साथ बढ़ो कार्यक्रम में एक प्लेटफार्म पर सम्मिलित हो चाहिये, जिससे स्वस्थ तथा स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके. कार्यक्रम में दीपक अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, पंकज गर्ग, अंकित बंसल, अमन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मनीला जैन, संतोष जैन, विक्की जैन, विनीता डागा, विजय अग्रवाल, कंवल प्रीति, रश्मि कौर, आइसी कौर, बिंदिया अग्रवाल, आसिफ अंसारी, आयुष सिंह, हरिओम बाबा सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel