Giridih News : गिरिडीह के धनवार विद्युत सब डिवीजन क्षेत्र के डोरंडा, घोड़थंभा, करगली आदि इलाके में बिजली संकट से परेशान उपभोक्ताओं ने शनिवार को खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बिजली व्यवस्था और विभाग पर सवाल उठाया है. ज्ञापन में कहा है कि धनवार पावर हाउस से अनावश्यक रूप से घंटों बिजली की कटौती की जा रही है. खोरीमहुआ चौक पर बड़े पैमाने पर मशीन का उपयोग किया जा रहा है. इसे लेकर डोरंडा पावर हाउस की बिजली काट दी जाती है. कहा कि जल्द बिजली संकट का निदान नहीं हुआ, तो लोग धनवार पावर हाउस में तालाबंदी करेंगे. लोगों ने कहा कि बिल का भुगतान करते हैं, लेकिन पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है. बिजली चौबीस घंटे में महज पांच-छह घंटे बिजली आपूर्ति होती है. उसमें भी लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. जनता अपने मुद्दे पर मुखरता से आवाज उठायेगी. लगातार बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. मौके पर रनिवास पांडेय, सुनील कुमार, रवि अग्रवाल, मनोज राम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

