प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना, पीएम-जनमन आवास योजना एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना से जुड़े राज्य स्तरीय कर्मी संघ के जिला प्रतिनिधियों ने संघ पदाधिकारी सह धनवार प्रखंड अंतर्गत डोरंडा निवासी सुभाष कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान राज्य ग्रामीण आवास योजना कर्मी संघ ने मंत्री को अपनी प्रमुख मांगों से संबंधित मांगपत्र सौंपा जिसमें विशेष रूप से मासिक मानदेय में वृद्धि की मांग की गयी. संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि आवास योजना कर्मियों एवं पदाधिकारियों की नियुक्ति वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 और 2018-19 के बीच की गई थी, लेकिन अब तक उनके मानदेय में कोई वृद्धि नहीं हुई है.
आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
महंगाई के इस दौर में अत्यंत अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे कर्मियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि वे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी आवास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में दिन-रात योगदान दे रहे हैं, लेकिन उनके मानदेय में स्थिरता से मनोबल प्रभावित हो रहा है. संघ ने वित्त विभाग के संकल्प के आलोक में संविदा कर्मियों के लिए मानदेय में यथोचित वृद्धि करने का अनुरोध किया. मौके पर अमित कुमार, सुशील कुमार, कृष्णा कुमार, रौशन पाठ पिंगुआ, बिनोद कुमार, पवन कुमार, कुणाल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

