22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा बीपीओ व एई की मनमानी पर सदस्यों ने जताया आक्रोश

Giridih News :पंचायत समिति की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें मनरेगा के सहायक अभियंता व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के क्रियाकलापों पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी.

विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर देवरी प्रखंड सभाकक्ष में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख अनुपम देवी ने की. बैठक में पूर्व में समिति की बैठक में लिए गये निर्णय पर हुए अनुपालन की जानकारी दी गयी. इसके बाद योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में मनरेगा योजनाओं में मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) व सहायक अभियंता (एई) के मनमानी का मुद्दा छाया रहा. चिकनाडीह के पंसस अख्तर अंसारी ने कहा कि मनरेगा के बीपीओ एई मनमानी कर रहे हैं. बीपीओ के पास काम लेकर ऑफिस आने वाले लोगों को मिलने के लिए अलग स्थान पर बुलाया जाता है. योजना स्वीकृत करने के लिए राशि मांगी जाती है. इधर, एई की लापरवाही से मजदूर मजदूरी से वंचित हैं. भेलवाघाटी के मुखिया विकास कुमार ने मनरेगा योजनाओं में रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मुखिया व जेई द्वारा मस्टर रोल का ऑनलाइन मेजरमेंट करने के बाद भी एई की लापरवाही से काफी संख्या में मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है. जमखोखरो के मुखिया जितेंद्र शर्मा, सलयडीह उर्फ खोरोडीह के पंसस सुरेश राय, मारुडीह पंसस रामदेव चौधरी, परसाटांड़ के पंसस ने भी अपनी बात रखी. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, सड़कों की मरम्मत, जलापूर्ति समेत अन्य मुद्दा उठा. बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने पर विभाग के वरीय अधिकारी को पत्र प्रेषित करने पह भी सहमति बनी. बैठक में बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी, उप प्रमुख वीणा कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह, देवरी थाना के एसआई उपेंद्र यादव, गुनियाथर ओपी के एएसआई इस्माइल मरांडी, राधेश्याम राणा, संजय साहू, नीरज पांडेय, रागिब हसन, एई सौगत मंडल, जेई कृष्ण मुरारी पप्पू, रईस अख्तर, कंचन रवि, दिनेश कुमार, विजय उरांव, मुखिया बाबू सिंह, विकास बर्णवाल, जितेंद्र शर्मा, पंसस अविनाश सिंह, रिंकू यादव, बलवीर कुमार आदि मौजूद थे. 7. गिरिडीह. 11. बैठक में उपस्थित पंसस व अन्य देवरी. विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर देवरी प्रखंड सभाकक्ष में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख अनुपम देवी ने की. बैठक में पूर्व में समिति की बैठक में लिए गये निर्णय पर हुए अनुपालन की जानकारी दी गयी. इसके बाद योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में मनरेगा योजनाओं में मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) व सहायक अभियंता (एई) के मनमानी का मुद्दा छाया रहा. चिकनाडीह के पंसस अख्तर अंसारी ने कहा कि मनरेगा के बीपीओ एई मनमानी कर रहे हैं. बीपीओ के पास काम लेकर ऑफिस आने वाले लोगों को मिलने के लिए अलग स्थान पर बुलाया जाता है. योजना स्वीकृत करने के लिए राशि मांगी जाती है. इधर, एई की लापरवाही से मजदूर मजदूरी से वंचित हैं. भेलवाघाटी के मुखिया विकास कुमार ने मनरेगा योजनाओं में रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मुखिया व जेई द्वारा मस्टर रोल का ऑनलाइन मेजरमेंट करने के बाद भी एई की लापरवाही से काफी संख्या में मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है. जमखोखरो के मुखिया जितेंद्र शर्मा, सलयडीह उर्फ खोरोडीह के पंसस सुरेश राय, मारुडीह पंसस रामदेव चौधरी, परसाटांड़ के पंसस ने भी अपनी बात रखी. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, सड़कों की मरम्मत, जलापूर्ति समेत अन्य मुद्दा उठा. बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने पर विभाग के वरीय अधिकारी को पत्र प्रेषित करने पह भी सहमति बनी. बैठक में बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी, उप प्रमुख वीणा कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह, देवरी थाना के एसआई उपेंद्र यादव, गुनियाथर ओपी के एएसआई इस्माइल मरांडी, राधेश्याम राणा, संजय साहू, नीरज पांडेय, रागिब हसन, एई सौगत मंडल, जेई कृष्ण मुरारी पप्पू, रईस अख्तर, कंचन रवि, दिनेश कुमार, विजय उरांव, मुखिया बाबू सिंह, विकास बर्णवाल, जितेंद्र शर्मा, पंसस अविनाश सिंह, रिंकू यादव, बलवीर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel