कला संगम गिरिडीह ने ईश्वर स्मृति भवन में होली मिलन समारोह मनाया. इसके पहले 20 से लेकर 23 मार्च तक आयोजित नाट्य प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता कला संगम के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने व संचालन सचिव सतीश कुंदन ने किया. होली मिलन समारोह की शुरुआत मनोज कुमार मुन्ना ने गणेश वंदना से की. सतीश कुंदन ने बलम सुख सोओ नहीं एक रतिया, अजय शिवानी ने रंग बरसे भींगे चुनरवाली, अनिल सिन्हा, नयनदीप सिन्हा, अनिल चंद्रवंशी, राजेश कुमार, बबन सिन्हा, शीलधर प्रसाद, सुनील मंथन शर्मा आदि ने फगुआ गीत गाकर लोगों को झूमाया दिया. हारमोनियम पर आरित चंद्र, तबला पर रविशंकर सिंह, नाल पर सुनील लाभ, झाल पर हरिनंदन प्रसाद ने संगत किया. गीत-संगीत के बीच गुलाल लगाकर होली मनायी. समारोह में कला संगम के संरक्षक राजेंद्र बगेड़िया, अजय सिन्हा मंटू, श्रेयांश जैन, उपाध्यक्ष कृष्णा सिन्हा, राजीव सिन्हा, सह सचिव सुजय गुप्ता, मदन मंजरवे, सह संयोजक राजेश सिन्हा, सुनील भूषण, नाट्य प्रभारी नीतीश आनंद, मीडिया प्रभारी बिनोद शर्मा, चंदन सिन्हा, शुभोनील, रवीश आनंद, कविंद्र भट्टाचार्य, क्रांति शाहा, आकाश रंजन, विकास रंजन, शुभम कुमार, सिद्धांत रंजन, सौरभ रंजन, अमर, सुमित, इंद्रजीत, विश्वनाथ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है