बगोदर प्रखंड सभागार में कार्डधारकों को सही समय पर अनाज वितरण को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ निशा कुमारी ने की. प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी जियाउल हक ने बताया किकार्डधारियों को अप्रैल और मई महीने का राशन इसी महीने में वितरण किया जाना है. साथ ही अप्रैल माह का 24 मई तक देना है. 30 तक 30 मई का राशन वितरण का निर्देश दिया गया है. साथ ही जून व जुलाई महीने का राशन एक जून से 15 जून तक और 16 जून से 30 जून तक अगस्त महीने का राशन का वितरण किया जायेगा. इसमें डीलर या डोर स्टेप डिलिवरी लापरवाही नहीं बरतें. निर्देश का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
समय पर मिले डीलरों को अनाज
उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी के नाम से बगोदर प्रखंड में 24 गाड़ी का एग्रीमेंट है और मात्र चार-पांच गाड़ी से ही राशन डीलरों को भेजा जाता है. इससे डीलरों को समय पर अनाज उपलब्ध नहीं होती है और खामियाजा कार्डधारियों को भुगतना पड़ता है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से समय पर राशन का वितरण करने की मांग की. राशन वितरण में गड़बड़ी ना हो, इसका भी ख्याल रखा जाये. क्योंकि, ऐसा देखा जाता है कि डीलर दो बार अंगूठा लगाकर एक माह का राशन देते हैं. कार्डधारकों से अनाज उठाव करने पर जोर दिया. बैठक में प्रमुख आशा राज, संसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि राजू सिंह, मुखिया रामचंद्र यादव, महेश कुमार, अख्तर अंसारी, पूरन कुमार महतो, पंसस संजीदा बेगम, फिरदौश आलम, योगेंद्र यादव, लीलावती देवी, अमजद खान, टेक नारायण साव, रंजीत मेहता समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

