Giridih News: गांडेय प्रखंड के धर्मपुर गांव में मंगलवार को ग्रामीणों की सर्वसम्मति से एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता वासुदेव प्रसाद पांडेय ने की. इसमें आगामी मई महीने में आयोजित होनेवाले प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. इसमें सर्वसम्मति से एक यज्ञ कमेटी का गठन किया गया, इसमें अध्यक्ष केदार राय , उपाध्यक्ष (व्यवस्था ) वीरेंद्र राय, उपाध्यक्ष ( वित्तीय) अर्जुन पांडेय, सचिव वीरेंद्र कुमार पांडेय, सह सचिव नागेश्वर राय, उदय कुमार राय, कोषाध्यक्ष बालगोविंद पांडेय और अंकेक्षण के रूप में बालेश्वर राय और मजिस्ट्रेट राय का चयन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है