भादो पूर्णिमा पर झारखंड-बिहार की मध्य सीमा पर गुनियाथर पंचायत स्थित जीरानाथ महादेव मंदिर में आयोजित होनेवाली वार्षिक पूजा व एक दिवसीय मेले को सफल बनाने को लेकर बुधवार को मंदिर परिसर में बाबा जीरानाथ सेवा समिति के सदस्य व शिवभक्तों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता श्यामलाल सोरेन ने की. बैठक में भादो पूर्णिमा के दिन दूरदराज से आसपास के गांवों से आनेवाले शिवभक्तों को पूजा अर्चना में कोई परेशानी नहीं हो, उस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. साथ ही मंदिर में लोगों की बढ़ती आस्था व पूजा अर्चना के लिए शिवभक्तों की बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं को कतार के माध्यम से जलार्पण करवाया जाएगा. बैठक में राजकिशोर शर्मा, नवल किशोर राय, मनोज कुमार राय, प्रकाश यादव, अरुण यादव, होपना मुर्मू, मनोज सोरेन, श्याम सोरेन, जगन सोरेन, लालजीत लोहरा, राम कैलाश किस्कू, जोसेफ मरांडी, रोशन मरांडी, दीपक मरांडी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

