इस संबंध में प्राधिकार द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है जो सड़कों पर रहने वाले बच्चे या फिर चाइल्ड केयर होम में रहने वाले बच्चे जिनके आधार या कोई पहचान पत्र नहीं बन पाया है, वैसे बच्चों को चिन्हित कर उनका आधार बनाने तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु कार्य करेगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह इस कमेटी के चेयरमैन सफदर अली नैयर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें टीम के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में इस कैंपेन के सफल क्रियान्वयन हेतु चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. ज्ञातव्य है कि उक्त गठित टीम में जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारी गण, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, जागो फाउंडेशन के सदस्य एवं पारा लीगल वालंटियर शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है