23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मायापुर की टीम ने जीता खिताब पर रहा कब्जा

Giridih News :केबी हाई स्कूल डुमरी के मैदान में आयोजित टाइगर जगरनाथ महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हो गया. चार दिवसीय इस टूर्नामेंट का आयोजन स्व टाइगर जगरनाथ महतो स्मारक समिति ने किया था.

फाइनल मुकाबले के पेनाल्टी शूट आउट में मायापुर की टीम ने साहिल स्पोर्टिंग क्लब चंद्रपुरा को दो गोल से पराजित किया. बतौर मुख्य अतिथि डीसी रामनिवास यादव ने ऐसे आयोजनों को स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया. मौके पर डुमरी के सीओ शशिभूषण वर्मा, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, 20 सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, पूर्व जिप सदस्य भोला सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, कैलाश चौधरी, राजकुमार पांडेय, मुखिया संघ के अध्यक्ष जगदीश महतो, उपप्रमुख उपेंद्र महतो, आयोजन समिति के अध्यक्ष मिथलेश महतो, खेल प्रबंधक पंकज महतो और सचिव भोली महतो सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे.

प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

विजेता टीम मायापुर को 75,000 नकद और ट्रॉफी, उपविजेता टीम चंद्रपुरा को 50,000 नकद और ट्रॉफी, तृतीय एवं चतुर्थ टीमों को 12,500-12,500 की राशि दी गयी. कार्यक्रम की सफलता में मिथिलेश महतो, राजकुमार महतो, सुभाष महतो, हेमलाल हांसदा, उमाशंकर महतो, नूर हसन, असलम अंसारी, पंकज महतो आदि की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel