मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह ने रविवार की शाम शहर के श्याम सेवा समिति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. उद्घाटन अतिथियों ने किया. वक्ताओें ने कहा कि मंच पिछले डेढ़ दशक से समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने की परंपरा निभाता आ रहा है. इसमें समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है. कार्यक्रम में वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों व विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. समाज के 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले, सीए, सीएस, एमबीबीएस, आइसीडब्लूएआई, आइआइटी जी, यूपीएससी, खेल, कला संस्कृति व अन्य उपलब्धियों के लिए प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि एएसपी सुरजीत कुमार, श्रवण केडिया, प्रदीप अग्रवाल, संजय भूदोलिया, बांके बिहारी शर्मा, राकेश मोदी, दिनेश खेतान, मुकेश जालान, सतीश केडिया, निखिल झुनझुनवाला, नीलकमल भरतिया, धीरज जैन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है