Giridih News : हजारीबाग की रिशा का पांच माह पूर्व हुआ था बगोदर के रवि मंडल के साथ विवाह
बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव में एक विवाहिता रिशा कुमारी (22 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना सोमवार की देर रात की है. घटना के बाद मृतका के पिता हजारीबाग निवासी किशोर कुमार गुप्ता ने थाना में आवेदन देकर ससुरालवालों पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है. इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के पति, सास व ससुराल को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है मृतका का पति रवि कुमार मंडल एयरफोर्स में दिल्ली में पोस्टेड है. घटना के समय वह घर में नहीं था. इधर, विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.शादी के दो माह बाद की जाने लगी बाइक व जमीन की डिमांड : मृतका के पिता की ओर से थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री रिशा कुमारी का विवाह हिंदू रीति रिवाज से 22 नवंबर 2024 को अलगडीहा गांव के रवि कुमार मंडल के साथ संपन्न कराया गया. विवाह के समय ससुराल वालों की डिमांड पर 150 ग्राम सोना का जेवर, तीन सौ ग्राम चांदी का जेवर, चार लाख रुपये का घरेलू सामान, शादी खर्च के नाम पर 18 लाख रुपये का चेक और नगद दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के दो माह बाद से ही दामाद रवि कुमार मंडल की ओर से बुलेट और उनके भाई अशोक कुमार मंडल हजारीबाग में मकान बनाने के लिए जमीन खरीदने की मांग करने लगे. साथ ही ससुर धनुषधारी मंडल एवं उनकी पत्नी सूरजी देवी द्वारा पांच लाख रुपये की मांग की जाने लगी. उनकी मांगें पूरी नहीं करने पर मेरी पुत्री को जान से मार देने की धमकी भी दी जाने लगी. सूचना मेरी पुत्री बार-बार हमें देती थी. वहीं जब मांग पूरी नहीं होती थी, तो पुत्री को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. अंततः 19 मई को रवि कुमार मंडल, अशोक मंडल, किरण देवी, सूरजी देवी, धनुषधारी मंडल ने साजिश रच कर हत्या की योजना को अंजाम देते हुए मेरी पुत्री रिशा कुमारी की हत्या कर दी.
बगोदर सीएचसी में शव छोड़ कर ससुराल वाले हो गये फरार :
उन्होंने बताया कि में फोन से बेटी के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना गांव के किसी के माध्यम से दी गयी. जब हमलोग अलगडीहा गांव पहुंचे तो पता चला कि मेरी पुत्री का शव बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा हुआ है. तब हम सभी बगोदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि पुत्री का शव लावारिस छोड़ कर ससुराल वाले फरार हैं.इधर, बगोदर- सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. दहेज हत्या के आरोप में मृतका के पति रवि कुमार मंडल, सास सुरजी देवी, ससुर धनुषधारी मंडल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

