पुलिस की पिटाई से बोरिंग वाहन चालक संजय दास की मौत का मामला, पुलिस से जान बचाकर भागा था खलासी
नहीं हुई है हत्या के नामजद आरोपी की गिरफ्तारी, माले ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
धनवार के उदय यादव व बोरिंग वाहन चालक संजय दास के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग व ताराटांड़ थाना पुलिस कर्मियों की लापरवाही के खिलाफ गुरुवार को भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला. पपरवाटांड़ स्थित माले कार्यालय से समाहरणालय तक आयोजित प्रतिवाद मार्च में माले के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान उदय यादव व संजय दास के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. साथ ही ताराटांड़ थाना के लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले धनवार में एक मामूली विवाद में उदय यादव की हत्या कर दी गयी. आज तक हत्या के नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले को लेकर धनवार की जनता सड़कों पर उतरकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. बुधवार को ताराटांड़ थाना के पुलिस कर्मियों की पिटाई से संजय दास की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस के चंगुल से जान बचाकर भागे खलासी और मृतक के परिजन पुलिस कर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है. राज्य कमिटी सदस्य सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि धनवार के उदय यादव हत्याकांड के नामजद हत्या आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. कहा कि हत्यारोपी खुलेआम धूम रहे हैं. पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. कहा कि ताराटांड़ थाने में संजय दास की मौत की जांच कर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो माले आंदोलन करेगा. इनके अलावे माले के अशोक पासवान, सीताराम सिंह ने भी हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. माले नेता पूरण महतो और राजेश सिन्हा ने कहा कि पुलिस दबे कुचले, अल्पसंख्यक, आदिवासियों व कमजोर लोगों पर अत्याचार करती है, वही पूंजीपतियों और भू माफिया से बढ़िया से बात करती है. इस दोहरी नीति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे अफसर को चिन्हित कर सस्पेंड करने की जरूरत है. मौके पर इनके अलावे मनौव्वर हसन बंटी, पवन महतो समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.एसपी से मुलाकात कर माले नेता व कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापनसभा के पश्चात पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, राजकुमार यादव, अशोक पासवान आदि ने एसपी डा विमल कुमार से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा व नौकरी देने की मांग की गई. माले नेताओं ने बताया कि इस मामले में एसपी ने उचित आश्वासन दिया है. दोषियों को दंड देने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

