जिला राजद, यादव सेना और भीम आर्मी ने रविवार को जमुआ के दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. नेतृत्व राजद के जिलाध्यक्ष इरफान आलम, यादव सेना अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, भीम आर्मी अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार रावण, राजद प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव मुख्य रूप कर रहे थे. जमुआ थाना गेट पर नारेबाजी भी की गयी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उखासाल की विवाहिता रूपा देवी का हत्यारा खुलेआम घुम रहा है. राजद के प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव अपने समर्थकों के साथ जमुआ पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने पहुंचे, तो एएसआई हरेंद्र सिंह व सुमित सिंह ने दुर्व्यवहार किया गया. राजद जिलाध्यक्ष इरफान आलम ने कहा कि जमुआ थाना प्रभारी दोनों अधिकारियों को अविलंब निलंबित करने की अनुशंसा करें, नहीं तो आंदोलन उग्र होगा. मार्च में राजद नेता हुलास यादव, गिरेंद्र यादव, हीरामन यादव, पंकज यादव, सुनीता देवी, तीतू यादव, बसंती देवी, गौरव दास, रामकृष्ण यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

