धनवार प्रखंड क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में भाजपा नेता सुमन सौरभ ने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से समस्याओं से अवगत हुए. कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफ़ॉर्मर जल जाने से उत्पन्न बिजली की समस्या, जल-नल योजना से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिलना, राशन वितरण में गड़बड़ी, धनवार में प्रखंड कार्यालय से बलवागढ़ रोड की समस्या, पदाधिकारियों की मनमानी, 2016 में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्वीकृति मिलने के व 17 एकड़ 87 डिसमिल जमीन की पैमाइस होने के बाद भी आज तक कार्य का आरंभ नहीं होने सहित कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. श्री शौरभ ने सभी समस्याओं को कलमबद्ध किया व कई समस्याओं पर संबंधित विभाग से बात भी की. मौके पर पवन साव, धनवार मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, सांसद प्रतिनिधि अशोक सिंह, अरविंद साव, रौशन सिंह, अजीत रजक, राजू पांडेय, किशोर मोदी, कृष्णदेव रजक, मदन राय, रामू यादव, उमेश कुमार शर्मा, पिंटू यादव, जय प्रकाश शर्मा, धनवार के चारों मंडल अध्यक्ष सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

