मामले की सूचना पीरटांड़ पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दीपेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद मामले की पड़ताल शुरू की गयी. हालांकि, जहां से व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, उसी के बगल एक फटे बोरा में कूड़ा करकट आदि भरा देखा पाया गया. इससे आशंका जतायी जा रही है, व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर होगा. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

