आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों ने दिया बिजली महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र
तीन माह का बकाया वेतन, एरियर व सेफ्टी किट देने की मांगबिजली कर्मियों ने महाप्रबंधक को कार्य करने को लेकर हो रही परेशानियों से भी उन्हें अवगत कराया. संघ के सदस्य दीपक विश्वकर्मा व संतोष कुमार ने बताया कि गिरिडीह विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में मानव बलों के शोषण के संदर्भ में प्रदेश महामंत्री विक्रम भारद्वाज के सहयोग से ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें तीम माह का वेतन बकाया व 2017 से 2025 तक बकाया एरियर, छुट्टी का पैसा (राष्ट्रीय पर्व/ त्योहार), कर्मियों की सुरक्षा व सामग्री समेत कई मुद्दाें को प्रमुखता से उठाया गया है.
महाप्रबंधक से मिला आश्वासन
कहा कि महाप्रबंधक ने दुर्गापूजा से पहले बकाया वेतन व छुट्टी के पैसे का भुगतान कराने का आश्वासन दिया है. साथ ही सुरक्षा सामग्री, जो अतिमहत्वपूर्ण है, उसे भी सभी जगहों पर देने की बात कही है. एरियर के संबंध में उन्होंने कुछ समय की मांग की है. कहा है कि कुछ कार्यालय संबंधी लेखा-जोखा देखना पड़ता है, इसलिए उसमें कुछ समय की जरूरत है. बिजली कर्मियों ने कहा कि यदि 20 सितंबर से पहले बकाया वेतन भुगतान नहीं किया जाता है, तो वह बंद कर देंगे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे, राजेश दास, ज्ञानी तुरी, अरबिंद वर्मा, गणेश यादव, अजीज अंसारी, बिनोद वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

