14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :वेतन भुगतान नहीं होने पर मैनडेज कर्मियों ने दिया काम बंद करने अल्टीमेटम

Giridih News :बिरनी प्रखंड में आउटसोर्सिंग कंपनी नार्थ सबडिवीजन में कार्यरत बिजली कर्मियों का तीन माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. इससे कर्मियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए झारखंड विद्युत मानव दिवस संघ के बैनर तले बिरनी प्रखंड में कार्यरत बिजली कर्मियों ने गिरिडीह एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता प्रतोष कुमार से उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा.

आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों ने दिया बिजली महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र

तीन माह का बकाया वेतन, एरियर व सेफ्टी किट देने की मांग

बिजली कर्मियों ने महाप्रबंधक को कार्य करने को लेकर हो रही परेशानियों से भी उन्हें अवगत कराया. संघ के सदस्य दीपक विश्वकर्मा व संतोष कुमार ने बताया कि गिरिडीह विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में मानव बलों के शोषण के संदर्भ में प्रदेश महामंत्री विक्रम भारद्वाज के सहयोग से ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें तीम माह का वेतन बकाया व 2017 से 2025 तक बकाया एरियर, छुट्टी का पैसा (राष्ट्रीय पर्व/ त्योहार), कर्मियों की सुरक्षा व सामग्री समेत कई मुद्दाें को प्रमुखता से उठाया गया है.

महाप्रबंधक से मिला आश्वासन

कहा कि महाप्रबंधक ने दुर्गापूजा से पहले बकाया वेतन व छुट्टी के पैसे का भुगतान कराने का आश्वासन दिया है. साथ ही सुरक्षा सामग्री, जो अतिमहत्वपूर्ण है, उसे भी सभी जगहों पर देने की बात कही है. एरियर के संबंध में उन्होंने कुछ समय की मांग की है. कहा है कि कुछ कार्यालय संबंधी लेखा-जोखा देखना पड़ता है, इसलिए उसमें कुछ समय की जरूरत है. बिजली कर्मियों ने कहा कि यदि 20 सितंबर से पहले बकाया वेतन भुगतान नहीं किया जाता है, तो वह बंद कर देंगे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे, राजेश दास, ज्ञानी तुरी, अरबिंद वर्मा, गणेश यादव, अजीज अंसारी, बिनोद वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel