10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मध्यदेशीय वैश्य महासभा ने मनायी कुलगुरु गणिनाथ की जयंती

Giridih News :मध्यदेशीय वैश्य महासभा के तत्वावधान श्री गणिनाथ गोविंद सेवा संस्थान ने शनिवार को कुलगुरु श्री गणिनाथ गोविंद जी महाराज की 55वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी. प्रदेश पदाधिकारियों ने सामाजिक एकजुटता पर बल दिया. कहा कि एकजुटता से सामाजिक कुरीतियों पर काबू पाया जा सकेगा.

स्थानीय भजन मंडली की भजन अमृतवर्षा में झूमे लोग

प्रदेश पदाधिकारियों ने सामाजिक एकजुटता पर दिया बल

मध्यदेशीय वैश्य महासभा के तत्वावधान श्री गणिनाथ गोविंद सेवा संस्थान ने शनिवार को कुलगुरु श्री गणिनाथ गोविंद जी महाराज की 55वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी. शहर के कुटिया रोड स्थित गोयनका धर्मशाला में आयोजित समारोह की शुरुआत आलोक गुप्ता व उनकी पत्नी ने कुलगुरु की पूजा कर की. पूजा के बाद देवघर से आये महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साह व मधुपुर से आये महामंत्री उत्तम गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साह, महामंत्री उत्तम गुप्ता, काशीनाथ साह, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, प्रदेश सचिव रिंकेश कुमार, युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता, महिला समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनीषा नारायण साह, महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति गुप्ता को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं समाज के पूर्व पदाधिकारियों व वरिष्ठ लोगों में शामिल राजेंद्र गुप्ता, प्रताप गुप्ता, अशोक गुप्ता, संजय गुप्ता, मनोज गुप्ता सहित अन्य को भी सम्मान मिला. इस क्रम में महासभा के अध्यक्ष सुजीत गुप्ता, सचिव विशाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष जयदेव गुप्ता, उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सुमिलत गुप्ता, सहसचिव राकेश गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष रवि गुप्ता, मीडिया प्रभारी निशांत गुप्ता, सुमित गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, सोनल गुप्ता, रिशु गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सपना गुप्ता सहित अन्य सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री ने सम्मानित किया. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साह सहित अन्य अतिथियों ने समाज की एकजुटता पर बल दिया. कहा कि समाज के सभी लोगों के एकजुट होने से ना सिर्फ समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जा सकता है, बल्कि समाज का सही रूप से उत्थान भी हो सकता है. उन्होंने महिलाओं व युवाओं से समाज के उत्थान में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. स्थानीय भजन मंडली ने भजनों की अमृतवर्षा की. संचालन महासंघ के प्रदेश मंत्री रिंकेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष सुजीत गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel