मनरेगा लोकपाल तमन्ना परवीन ने बुधवार को प्रखंड की बरमसिया वन पंचायत के विभिन्न गांवों में संचालित मनरेगा योजनाओं की जांच की. इस क्रम में लोकपाल ने मनरेगा से निर्मित कुआं, तालाब, आम बागवानी, डोभा सहित अन्य योजनाओं की स्थिति देखी. केदुआटांड़ में लाल मुर्मू, मंजू मुर्मू व बबीता हांसदा की आम बागवानी योजना का जायजा लिया. वहीं, गोदलीटांड़ में लोबिन सोरेन, बोनेश्वर मुर्मू, लोबिन मरांडी, सालखन टुडू, लंबुआ टुडू की बिरसा बागवानी का निरीक्षण किया.
तालाबों का लिया जायजा
उन्होंने लोबोनी सोरेन का तालाब, इरकिया में रामेश्वर टुडू का तालाब आदि योजनाओं की जांच की. कहा कि ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि मनरेगा की योजनाओं में अनियमितता बरती गयी है. ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में योजनाओं की जांच की गयी. जांच के क्रम में कई आम बागवानी पानी के अभाव में नष्ट मिली. इसके अलावा कुछ योजनाओं में गड़बड़ी मिली है, जिसके अभिलेख की जांच की जा रही है. मौके पर पंसस मो अब्बास, अलाउद्दीन अंसारी, मो रफीक, जेई व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

