23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :छह सूत्री मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन ने निकाली आक्रोश रैली

Giridih News :झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लॉइज फेडरेशन के आह्वान पर छह सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को नगर निगम के सफाई व अनुबंध कर्मचारियों ने शहरी क्षेत्र में आक्रोश रैली निकाली. इसका नेतृत्व फेडरेशन के जिला मंत्री लखन हरिजन कर रहे थे.

चेतावनी. समय रहते सरकार ने पूरी नहीं की मांग, तो तेज होगा आंदोलन

झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लॉइज फेडरेशन के आह्वान पर छह सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को नगर निगम के सफाई व अनुबंध कर्मचारियों ने शहरी क्षेत्र में आक्रोश रैली निकाली. इसका नेतृत्व फेडरेशन के जिला मंत्री लखन हरिजन कर रहे थे. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह मौजूद थे. आक्रोश रैली नगर निगम से निकाल बड़ा चौक, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन रोड, कालीबाड़ी चौक, टावर चौक तक पहुंची. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. टावर चौक के समक्ष आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दैनिक व मानदेय कर्मियों की सेवा स्थायी करने को लेकर राज्य सरकार के साथ समझौता हुआ था. परंतु इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कहा कि वेतन का शत प्रतिशत भुगतान सरकार अपने स्तर से करें. कहा कि अनुकंपा के आधार पर आश्रित की नियुक्ति की जाय. बीमा व पेंशन का भुगतान सरकार अपने स्तर से करे. श्री सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर अनुबंध कर्मियों की सेवा को नियमित किया जाये. उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों की मांगों को लेकर पूर्व में हुए आंदोलनों में गिरिडीह विधायक शामिल होते थे. आंदोलनरत सफाई कर्मियों की मांगों को वह जायज भी ठहरा चुके हैं. लेकिन मंत्री बनने के बाद उन्हें वार्ता करने का समय नहीं है. यह काफी दु:खद है. उन्होंने कहा कि अगर छह सूत्री मांगों पर सरकार उचित फैसला नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन उग्र होगा. मौके पर मृत्युंजय सिंह, शंभु सिंह, रामकुमार सिन्हा, अंजीत चंद्रा, सबीर अंसारी, प्रदीप सिन्हा, गोपाल हाड़ी, बबलू हाड़ी, राजकुमार, आशा हाड़ीन, गुंजवा, चंद्रदेव वर्मा, आकाश समेत कई सफाई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel