10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :केएन बक्शी लॉ कॉलेज में तीन व पांच वर्षीय एलएलबी कोर्स के लिए 120 व 60 सीटें आवंटित

Giridih News :बेंगाबाद में संचालित केएन बक्सी बीएड कॉलेज में तीन और पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए क्रमश: 120 और 60 सीटें प्रत्येक सत्र के लिए आवंटित हुई है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने केएन बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन को 2025-26 से एलएलबी पाठ्यक्रम शुरू करने की मान्यता दे दी है.

बेंगाबाद में संचालित केएन बक्सी बीएड कॉलेज में तीन और पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए क्रमश: 120 और 60 सीटें प्रत्येक सत्र के लिए आवंटित हुई है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने केएन बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन को 2025-26 से एलएलबी पाठ्यक्रम शुरू करने की मान्यता दे दी है. वहीं, लॉ कॉलेजों में नामांकन के लिए विनोबाभावे विश्व विद्यालय ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. 16 सितंबर को चांसलर पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए चालू कर दिया गया है जो 10 अक्तूबर तक बंद हो जायेगा. इसके बाद प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. गिरिडीह के बेंगाबाद में एलएलबी की पढ़ाई शुरू होने से गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज के छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद छात्रों को ऐच्छिक कॉलेज चुनने का विकल्प होगा. ऐसे में लोग अपने पसंद के कॉलेज का चयन कर सकेंगे.

विधि शिक्षा में नया मील का पत्थर होगा साबित : बक्शी

केएन बक्सी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ शिवशक्तिनाथ बक्शी ने कहा कि केएन बक्सी बीएड कॉलेज के खुलने से लोग पहले ही बीएड, डीएलएड और इवनिंग कॉलेज से स्नातक की डिग्री का लाभ उठा रहे हैं. इसी वर्ष फरवरी में महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद यानि नैक ने बी प्लस ग्रेड प्रदान किया है. इससे स्पष्ट होता है कि शैक्षणिक उत्कृष्टता और उच्च मानकों की दिशा में इस कॉलेज ने नया आयाम गढ़ा है. कहा कि विधि शिक्षा के क्षेत्र में भी यह कॉलेज मिल का पत्थर साबित होगा. संस्थान का प्रयास है कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ बेहतर आधारभूत संरचना उपलब्ध कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel