चालकों गति सीमा में वाहन चलाने की सलाह दी, ताकि जरूरत पड़ने पर वाहन को रोका जा सके. साथ ही कानून की भी जानकारी दी गयी. सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की बात कही. लोगों के बीच रोड सेफ्टी हैंडबुक, रोड सेफ्टी व रफ्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ पंपलेट का भी वितरण किया. अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार, पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार, मोटर यान निरीक्षक गौरीशंकर कुमार रवि, शुभम लाल सिंह, मो इरफान अहमद, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो वाजिद हसन, साकेत भारती व पीरटांड़ थाना के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

