रामकृष्ण महिला महाविद्यालय में लगभग 8000 छात्राएं विभिन्न संकायों में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं, लेकिन इन छात्राओं को पढ़ाई में मूलभूत सुविधाओं का गंभीर अभाव है. महाविद्यालय में अधिकांश विषयों के लिए प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं की गई है जिससे शिक्षण गुणवत्ता पर असर पड़ता है और छात्रों को अपनी पढ़ाई में परेशानी होती है. इसके अलावा महाविद्यालय परिसर के विज्ञान संकाय में पानी की सुविधा का भारी अभाव है. छात्राओं को स्वच्छ पानी की तलाश में परेशानी होती है. क्योंकि यहां पानी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है. कला संकाय परिसर में एकमात्र कुआं मौजूद है, लेकिन वह भी उपयोग लायक नहीं है. इसके अलावा परिसर के किनारे एक चापाकल है जो पानी की स्वच्छता के लिए पर्याप्त नहीं है. इस स्थिति के कारण छात्राओं को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है जो उनकी पढ़ाई और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
शौचालय की भी स्थिति है खराब
महाविद्यालय में शौचालय की स्थिति भी अत्यंत खराब है. शौचालयों की सफाई नियमित रूप से नहीं की जाती जिससे गंदगी और दुर्गंध का माहौल बना रहता है. यह छात्रों के स्वास्थ्य के लिए भी जोखिम पैदा करता है और उनके मानसिक शांति को भी प्रभावित करता है. स्वच्छता की कमी के कारण महाविद्यालय में पढ़ाई का माहौल बिगड़ता जा रहा है और छात्राएं अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने में असमर्थ हो रही हैं. इन समस्याओं के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन की ओर से इन मुद्दों को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. छात्राओं ने कई बार इन समस्याओं को प्रशासन के सामने उठाया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है.
क्या कहती है छात्राएं
महाविद्यालय में स्वच्छ पानी नहीं होने से काफी दिक्कत होता है. एक चापाकल है वह भी साइड है जिससे छात्राओं को काफी परेशानी होता है और प्रोफेसर की भी कमी है. – निशा कुमारी
श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय गिरिडीह में शौचालय तो है किंतु इस्तेमाल करने के लायक नहीं है इसमें छात्राओं को बहुत परेशानी होती है साथ ही परिसर में स्वच्छ पानी भी मिलना मुश्किल है. – संध्या मिश्राकॉलेज में कई विषय में प्रोफेसर नहीं है, जिससे काफी छात्राओं को परेशानी होती है, साथ ही महाविद्यालय में पानी की भी समस्या है गर्मी आने से पूर्व पानी समस्याओं को दूर की जाए. – माही कुमारी
विज्ञान संकाय में पानी की सुविधा नहीं रहने से काफी परेशानी होता है विज्ञान संकाय में चापकल है, वह भी खराब है. साथ ही शिक्षक की भी कमियां है. – दीपा कुमारीअभाविप के जिला संयोजक ने की समस्याओं के समाधान की मांग
श्री राम कृष्ण महिला महाविद्यालय में अधिकतर विषयों में प्रोफेसर की घोर कमी साथ ही महाविद्यालय परिसर में पानी, शौचालय स्वच्छ नहीं रहने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होता है. अभाविप छात्राओं की समस्याओं को जल्द दुरुस्त करने की मांग करती है. – उज्जवल तिवारी, जिला संयोजक अभाविपजल्द ही पानी के लिए कॉलेज कैंपस में आरओ लगेंगे : प्राचार्या
श्री राम कृष्ण महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ मधु श्री सेन सान्याल ने कहा कि अभी कॉलेज में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. बहुत जल्द कॉलेज कैंपस में दो वाटर आरओ लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि शौचालय गंदा रहने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि वह साफ सफाई की खुद मॉनिटरिंग करती है. लेकिन फिर भी वह उसे दिखवालेंगी, उन्होंने कहा कि प्रोफेसर की कमी को लेकर कई बार विश्वविद्यालय से पत्राचार किया गया है. लेकिन फिर भी अभी तक कोई पहल नहीं हुई है. उन्होंने भी विश्वविद्यालय से इसकी मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

