देवरी प्रखंड के बैरिया गांव में अधिक वर्षा होने के कारण मजदूर राजेंद्र राम का घर गिर गया. घर गिरने की इस घटना में परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गये. राजेंद्र को मामूली चोट आयी. उसने बताया कि शुक्रवार की रात को खाना खाकर परिवार के सदस्य सो गये. इसी दौरान देर रात अचानक मिट्टी का कच्चा मकान गिर गया, जिसमें वह घायल हो गया, वहीं परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गये. घटना के बाद आसपास के लोगों ने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकाला. राजेंद्र का इलाज निजी में अस्पताल करवाया गया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को आवास का लाभ देने की मांग जन प्रतिनिधियों से की है. सूचना पर पंसस अविनाश सिंह गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

