बगोदर थाना क्षेत्र की अडवारा पंचायत के धवैइया गांव का प्रवासी मजदूर लोकन महतो (30) गायब हो गया है. रति की मां पनवा देवी ने अपने बेटे के गायब होने पर थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि उसका बेटा लोकन छह माह पूर्व कर्नाटक काम करने गया था. इस दौरान उससे बातचीत भी होती थी. होली के समय घर आने की बात कहा था. घर आने के लिए ट्रेन भी पकड़ा. 16 मार्च को विजयवाड़ा स्टेशन पहुंचने पर बात हुई. लेकिन, इसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पाया है. उसने पुलिस से खोजबीन की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

