गावां थाना क्षेत्र के अमझर में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार स्थित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खखलुवा निवासी 40 वर्षीय नागो यादव व सिकेंद्र चौधरी अमझर में रहकर मजदूरी करता था. बुधवार को काम के दौरान अमझर के पास वह हाइटेंशन तार के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं उसके साथ काम कर रहा एक अन्य मजदूर सिकेंद्र चौधरी भी मामूली रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए गावां सीएचसी लाया गया जहां नागो यादव को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद गावां थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत को तीन बच्चे भी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम : पूर्व विधायक
इधर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि इस प्रकार की घटना बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम है. उक्त स्थल पर कई माह से बिजली तार झूल रहा था. इसकी सूचना विभाग को दी गयी थी. लेकिन उसे दुरुस्त नहीं किया गया. घटना हो जाने के बाद मेरे द्वारा बिजली विभाग के एसडीओ व जेई आदि को फ़ोन किया गया, लेकिन किसी ने फ़ोन नहीं उठाया. बिजली विभाग को मृत परिवार के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

