आंदोलनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छोड़ा
जाम के कारण तिसरी-गिरिडीह सड़क पर डेढ़ किमी लगी वाहनों का कतार
किसान जनता पार्टी ने तिसरी अंचल द्वारा 40 मौजा का रजिस्टर टू की प्रतिलिपि नहीं देने और पिछले 14 महीने दौड़ाने के खिलाफ गुरुवार को तिसरी-गिरिडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम दोपहर लगभग एक बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त हुआ. पांच घंटे सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर डेढ़ किमी तक वाहनों की कतार लग गयी. सूचना पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, तिसरी थाना के एसआई नंद राय पहुंचे और जाम कर रहे लोगों से बात की, लेकिन किजपा के सदस्य अपनी मांग पर अड़े. वह अपनी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसके बाद बीडीओ मनीष कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने लोगों की गिरफ्तार कर थाना ले गये. इसके बाद सड़क से जाम हटा.सीओ को बुलाने की थी मांगसड़क जाम कर रहे लोगों कि मांग थी कि सीओ को आंदोलनस्थल पर बुलाया जाये. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में वार्ता होने के चार घंटे बाद जाम स्थल पर सीओ जामस्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को एक रजिस्टर टू की कॉपी उपलब्ध कराया जा सकती है, एक आदमी को 40 मौजा का प्रतिलिपि नहीं दिया जा सकता है. यह कह कर सीओ वहां से चले गये. इधर, जाम स्थल पर बैठे लोग शुरू से ही सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. किजपा के सदस्यों का कहना था कि 14 महीने पहले ही हमलोगों ने एनआर कटवाया था और शुल्क भी दिया था. इसलिए कि हमलोगों को रजिस्टर टू का प्रतिलिपि दी जाये, लेकिन यहां के सीओ हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. कहा कि तंग होकर वह तीसरी बार सड़क जाम करने के लिए मजबूर हुए हैं. इसके बाद भी प्रतिलिपि नहीं मिली तो फिर से सड़क पर बैठने के लिए मजबूर होंगे.ये थे उपस्थित : मौके पर पार्टी के विजय राय, नवी अंसारी, ललिया देवी, महादेव विश्वकर्मा, सरिता मरांडी, पानो हेम्ब्रोम्ब, अमित बास्के, सुखदेव सोरेन, नुनुआ मुर्मू, बालो मुर्मू, नीलम देवी, बड़की टुडू, रीता बास्के समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

