बगोदर के घाघरा साइंस कॉलेज में दो दिवसीय ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप की शुरुआत रविवार से की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में बगोदर के विधायक नागेन्द्र महतो व पूर्व विधायक विनोद सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में अलग-अलग प्रदेशों से आये खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बच्चों की ऊर्जा और प्रतिभा को देखकर मुख्य अतिथि ने उनकी भरपूर प्रशंसा की. विधायक ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया. कहा कि मार्शल आर्ट्स न केवल शारीरिक फिटनेस और आत्मरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और मानसिक दृढ़ता भी विकसित करता है. उन्होंने प्रतिभागी बच्चों और उनके अभिभावकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलता है. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधायक ने आयोजक मंडली को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

