Giridih News: अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा गिरिडीह इकाई और ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की संयुक्त बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष दुर्गा राम की अध्यक्षता में शहर के अलकापुरी स्थित जिला कार्यकारी अध्यक्ष विक्रांत कुमार के आवास पर हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक नवंबर देवउठनी एकादशी के दिन धूमधाम से प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती मनायी जायेगी. बताया गया कि यह कार्यक्रम विक्रांत कुमार के अलकापुरी आवास स्थित कंपाउंड में मनाया जाएगा. जिला अध्यक्ष दुर्गा राम और बासुदेव राम ने समाज के लोगों से अपील की कि लोग एक नवंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें. बैठक में जिला अध्यक्ष के अलावा अर्जुन राम, वासुदेव राम, भीम रवानी, राम प्रसाद, मनोज कुमार चंद्रवंशी, रूपेश चंद्रवंशी, मनीष राज सिंह, दीपक कुमार वर्मा, अमित कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

