आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर 27 मई मंगलवार को जिला झामुमो कमेटी जेपी चौक के समक्ष धरना देगी. धरना की तैयारी को लेकर सोमवार को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान विभिन्न इलाकों से आने वाले झामुमो कार्यकर्ताओं व समर्थकों से तैयारी की जानकारी ली. साथ ही साथ नगर अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्षों व उपस्थित पार्टी नेताओं को कई निर्देश दिये. धरना के माध्यम से केंद्र सरकार से जाति जनगणना से पहले सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की जायेगी. मौके पर झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है