झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की खतियानी पदयात्रा उप राजधानी दुमका से शुरू होकर रांची जाने के क्रम में रविवार की दोपहर गांडेय के मोहदा मोड़ पहुंची. पदयात्रा में शामिल पार्टी नेताओं का संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, संदीप मंडल, सुरेंद्र रवानी, रंजन मंडल, अर्जुन पंडित, बसंत तांती व रंजीत यादव ने स्वागत किया. पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष अमित मंडल ने कहा कि झारखंड के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए खातियानी पदयात्रा शुरू की गयी है. इसका समापन रांची में होगा. इस दौरान श्री मंडल ने कहा कि हमारी मांगों में अंतिम सर्वे सेटलमेंट के तहत 1932 को केंद्रीय बिंदु मानते हुए खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति एवं विस्थापन नीति लागू कराने की है. सी ग्रेड एवं डी ग्रेड की नौकरियां 100 प्रतिशत झारखंडियों को रोजगार मिले, जाति आधारित जनगणना का 100 प्रतिशत आरक्षण लागू हो, आदिवासियों का कानूनी अधिकार 5.6 में डाला जाये. यात्रा में सिकंदर आलम, सुभाष मंडल, जियाउल हक, रंधीर यादव, मुकेश सिंह, नंदू रवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है