21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंडधाम : कार्तिक माह की दूसरी सोमवारी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, हर-हर महादेव से मंदिर परिसर गुंजायमान

झारखंडधाम में पवित्र कार्तिक माह के दूसरी सोमवारी को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा.

देवरी : कार्तिक माह की दूसरी सोमवारी पर प्रखंड के मंदिरों में पूजा के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. चतरो (घासीडीह) स्थित लकड़गढ़ा महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा हुई. पुरोहित आदित्य तिवारी के नेतृत्व में पूजा की गयी. श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से जलार्पण एवं पूजा के बाद आरती उतारी. सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक विशेष पूजा हुई. विशेष पूजा में बहादुर साव, संजय सिंह, बच्चुनारायण राय, दिवाकर सिंह, उदय सिंह, विजय राय, वीरेंद्र राय, सोनू हाजरा, सुरेश हाजरा, छकौड़ी राणा, संजय साव, विकास साव, अजय साव, श्याम राय, अजय राय, टिंकू राणा, वरुण राणा, नरेश सिंह, मंजय कुमार साव, मनोज राणा, उमेश राणा, विक्रम बर्णवाल, भरत बर्णवाल, रितेश साव, राजीव रंजन, आनंद सिंह, पंकज सिंह, अजय बर्णवाल आदि शामिल थे. इस देवपहाड़ी शिवमंदिर, बेलकुशी महादेव मंदिर, जिरानाथधाम मंदिर में भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.

झारखंडधाम :  झारखंडधाम में पवित्र कार्तिक माह के दूसरी सोमवारी को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हीरोडीह पुलिस मोर्चा संभाल रखी थी. मंदिर प्रबंध समिति के प्रमोद पंडा, राहुल पंडा, नवलकिशोर पंडा, विकेंद्र पंडा, किशोर पंडा, मनोज पंडा, पंकज पंडा, महेंद्र पंडा, निधि पंडा समेत मुखिया आशुतोष कुशवाहा, पंसस राजेश वर्मा, समाजसेवी अनुज वर्मा, नागो सिंह, विवेकानंद सिन्हा आदि व्यवस्था में जुटे थे.

Also Read: गिरिडीह : किसान जनता पार्टी की बैठक में लिए गए कई निर्णय, जेल भरो आंदोलन का किया ऐलान

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel