13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :ज्वेलरी दुकान से नगदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी

Giridih News: जमुआ थाना से महज पांच सौ मीटर दूरी पर जमुआ-द्वारपहरी मुख्य सड़क पर स्थित सोनी ज्वेलर्स व मुर्गा दुकान में बुधवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी कर ली. वहीं, मुर्गा दुकान से चोर तीन क्विंटल मुर्गा भी ले गये. थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर चोरी होने से लोगों में दहशत है.

थाना से पांच मीटर की दूरी पर एक साथ दो-दुकानों में हुई सेंधमारी से दहशत

दुकानदार ने चाबी लॉकर में लगी छोड़ दी थी

मुर्गे की दुकान से चोर ले गये तीन क्विंटल मुर्गा

जमुआ थाना से महज पांच सौ मीटर दूरी पर जमुआ-द्वारपहरी मुख्य सड़क पर स्थित सोनी ज्वेलर्स व मुर्गा दुकान में बुधवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी कर ली. बाबत सोनी ज्वेलर्स के संचालक आकाश कुमार सोनी धारासिंहटांड़ ने जमुआ पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि बुधवार शाम को 5:30 बजे वह अपनी दुकान बंद कर प्रतिदिन की तरह घर चला गया. रात को किसी चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार को तोड़कर व सेंधमारी कर अंदर घुस गये. इसके बाद लाखों रुपये के सोना-चांदी के जेवरात व नकद चोरी कर ले गये. चोरों सोनी ज्वेलर्स की दुकान से सटे एक मुर्गे की दुकान से सेंधमारी कर तीन क्विंटल मुर्गा ले गये. दुकानदार अमजद आलम ने भी पुलिस से शिकयत की है.

सूचना पर घटनास्थल पहुंचे थाना प्रभारी

सूचना मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन के आधार पर जमुआ थाना में कांड (संख्या 202/25) दर्ज कर लिया गया है. कहा कि सोनी ज्वेर्ल्स के संचालक ने चाबी लॉकर में डालकर छोड़ दी थी. यह गंभीर मामला है. वरीय पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. कहा कि जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel