वर्ष 2018 में हुआ था निलंबित, कोर्ट से निबंलन वापस होने के बाद पुन: योगदान देना था
कोडरमा में कार्यरत बिरनी थाना जरीडीह पंचायत के विजयडीह-झरनवा निवासी पुलिस जवान मदन यादव (49 वर्ष) पिता देवशरण यादव की मौत रविवार की शाम अचानक हो गयी. परिजनों के अनुसार हार्ट अटैक से जवान की मौत हुई. अटैक आने पर परिजन उसे बेहोश समझकर इलाज के लिए गिरिडीह के एक निजी अस्पताल ले गये. चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन शव को वापस अपने घर ले आये. शव के आते ही मृतक की पत्नी सुनीता देवी, पिता देवशरण यादव समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक कोडरमा में झारखंड पुलिस का जवान था. उसके तीन पुत्र हैं. मदन की नियुक्ति वर्ष 2007 में झारखंड पुलिस में कोडरमा में हुई थी. वर्ष 2018 में वह एक मामले में निलंबित हो गया था. मामला कोर्ट में चल रहा था और निलंबन वापस भी हो गया था, लेकिन पुनः योगदान देने के पूर्व ही उसकी मौत हो गयी. विधायक नागेंद्र महतो ने बंधाया ढाढ़सझारखंड पुलिस के जवान के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने सोमवार को उसके घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही कोडरमा जिले के एसपी से दूरभाष पर बात कर मृतक की सभी राशि परिजनों को तत्काल भुगतान कराने की व्यवस्था करने की बात कही. विधायक ने बताया कि एसपी ने आश्वासन दिया है कि मृतक के आश्रित को सभी राशि दिलायी जाएगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष टूपलाल प्रसाद वर्मा, प्रेमचंद कुशवाहा, मनोज चंद्रवंशी, तुलसी यादव, रंजीत राय, प्रवीण प्रभाकर, रामलखन यादव, सुखदेव यादव, महेश यादव, शंकर यादव, अनिल यादव, भीम यादव, भगत जी, प्रेम शंकर, उपेंद्र यादव, अशोक यादव, शशि यादव, सिकंदर यादव, सुनील यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

