पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. चार दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को जहां वंशरोपण महोत्सव हुआ. वहीं, शनिवार दिनभर व्रत रखने वालों का मंदिर में पूजा अर्चना को ले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. एक तरफ जागरण, तो दूसरी तरफ पूजा होती रही. शुक्रवार की सुबह मंदिर व ठाकुर जी की साफ-सफाई कर भगवान का पूजन किया गया. भगवान का शृंगार कर आरती उतारी गयी. रात में पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापन, पंचदेव पूजन, नवग्रह पूजन, षोडश मातृका पूजन न प्रधान देव श्री बंशीधर जी महाराज का पूजन कर वंशरोपण अनुष्ठान संपन्न किया गया. ध्वजारोपण के साथ ही 72 घंटे का अखंड कीर्तन भजन प्रारंभ हुआ. रविवार को भगवान के जन्म की खुशी में दधी-कादो महोत्सव मनाया जायेगा. पूजन में महंत शिशिर भक्त व सहायक निकुंज केतन भक्त रहे. मंदिर व्यवस्था में चरित्र केतन भक्त, पवन मंदिलवार, अनूप वल्लभ भक्त, भगवत वल्लभ भक्त, विपुल वत्सल, सहित अन्य लोग रहे. इधर, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय पालगंज पहुंचे और पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

