Jairam Mahto Injured: डुमरी (गिरिडीह), शशि जायसवाल-गिरिडीह जिले के डुमरी में रामनवमी जुलूस के दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो चोटिल हो गए. उन्हें सिर में चोट लगी है. तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज किया गया. डुमरी के विधायक जयराम महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पंडाल भ्रमण के लिए निकले थे. इसी दौरान डुमरी चौक पर अखाड़ा का जुलूस देख वे भी लाठी खेलने के लिए जुलूस में शामिल हो गए. अपने बीच उन्हें देख लोगों ने विधायक जयराम महतो को अपने कंधे पर उठा लिया. इसी दौरान उनके सिर में चोट लग गयी.
रंगामाटी के अस्पताल में डॉक्टरों ने किया इलाज
रामनवमी अखाड़े में जैसे ही डुमरी के विधायक जयराम महतो के सिर में चोट लगी, वैसे ही उन्हें रंगामाटी स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विधायक जयराम महतो का इलाज किया.
धनबाद जाकर कराएंगे सीटी स्कैन-जयराम महतो
इस संबंध में पूछे जाने पर डुमरी के विधायक जयराम महतो ने बताया बताया कि उन्हें सिर में चोट आयी थी. चोट लगने के बाद क्षितिज अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. उन्हें एक सुई दी गयी थी, लेकिन अभी भी दर्द है. वे आज धनबाद जाकर सीटी स्कैन करवाएंगे.
ये भी पढ़ें: Video: जमशेदपुर में विसर्जन जुलूस में रामनवमी का झंडा हाईटेंशन तार में सटा, 5 लोग झुलसे, 1 की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन से मिले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, कल्पना सोरेन भी थीं मौजूद
ये भी पढ़ें: JPSC नियुक्ति घोटाले में रांची के AC राजेश्वर नाथ आलोक समेत 18 को बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत