धनवार के नावाडीह में स्थित कुंवर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा संचालित कुंवर सिंह नर्सिंग कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सोमवार को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस सह अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस धूमधाम से मनाया गया. संस्थान के सचिव किशोर कुमार व प्राचार्या इलिसाबा नाग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण किया. अनीता ग्रुप ने कार्यक्रम की शुरुआत की. फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन चरित्र पर अध्ययनरत छात्र-छात्रा पुष्पा सोरेन, पूजा मुर्मू, शीला हेंब्रम आदि ने नाट्य भी प्रस्तुत किया. सचिव ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल को आधुनिक नर्सिंग आंदोलन का जन्मदाता माना जाता है. मंच संचालन जीएनएम की छात्रा माधुरी कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या इलिसाबा नाग ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया. मौके पर संस्थान शिक्षक ममता बास्के, रेणु हेंब्रम, कंचन चटर्जी, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण विकास कुमार सिंह, कमल कुमार राणा, प्रमोद प्रकाश, विनसी मुर्मू, शंकर वर्मा छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे. इसमें निरंजन कुमार वसंत कुमार, शीला हेंब्रम, पुष्पा सोरेन करीना आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है