23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :आदर्श कॉलेज राजधनवार में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 23-24 को

Giridih News :आदर्श महाविद्यालय राजधनवार में ‘नवोन्मेषी क्षेत्रों में गणितीय व सांख्यिकीय मॉडलिंग’ विषय पर 23 और 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा. इसकी जानकारी सम्मेलन के संयोजक कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. बताया कि इस बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक आयोजन में देश-विदेश के लगभग 300 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें गणित, सांख्यिकी, कंप्यूटर विज्ञान, साइबर सुरक्षा, पर्यावरणीय विज्ञान और स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत वैज्ञानिक, शोधकर्ता, शिक्षक और उद्योग विशेषज्ञ शामिल हैं.

देश-विदेश के 300 प्रतिभागी लेंगे भाग

आदर्श महाविद्यालय राजधनवार में ‘नवोन्मेषी क्षेत्रों में गणितीय व सांख्यिकीय मॉडलिंग’ विषय पर 23 और 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा. इसकी जानकारी सम्मेलन के संयोजक कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. बताया कि इस बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक आयोजन में देश-विदेश के लगभग 300 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें गणित, सांख्यिकी, कंप्यूटर विज्ञान, साइबर सुरक्षा, पर्यावरणीय विज्ञान और स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत वैज्ञानिक, शोधकर्ता, शिक्षक और उद्योग विशेषज्ञ शामिल हैं. सम्मेलन झारखंड सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग तथा संयुक्त राष्ट्र के रिसर्च विंग से संबद्ध कोंनिफेल रिसर्च संस्था द्वारा प्रायोजित है. मुख्य वक्ता यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पौलो ब्राजील के प्रो जोस आरसी पिक्वेरा, यूनिवर्सिटी ऑफ साओ कार्लोस ब्राजील के प्रो सर्जियो एचवीएलडी मैटोस यूनिवर्सिटी ऑफ प्रिटोरिया दक्षिण अफ्रीका के प्रो ओलुफेमी एडेन्तुंजी, यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के प्रो संतोष कुमार, खुलना विश्वविद्यालय बांग्लादेश के प्रो. एमएच अली बिस्वास, बीआइटीएस पिलानी हैदराबाद के प्रो पीके साहू, वाइस चांसलर, अदमास यूनिवर्सिटी प्रो आरटी गोस्वामी, आइआइटी (आइएसएम) के प्रो रंजीत कुमार उपाध्याय, एनआइटी, दुर्गापुर के प्रो समरजीत कर, विद्यासागर विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के प्रो दिलीप कुमार मैती, प्रो बीएसआरवी प्रसाद, वीआइटी वेल्लोर, डॉ अविक डे, यूनिवर्सिटी ऑफ मलाया, मलेशिया प्रो हादी सुशांतो, खलीफा यूनिवर्सिटी, यूएई के डॉ आदर्श आनंद, दिल्ली विश्वविद्यालय आदि होंगे.

झारखंड की सांस्कृतिक विरासत पर होगा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस दौरान विशेषज्ञों के मुख्य भाषण, शोधपत्र प्रस्तुति, पैनल चर्चा और इंटरैक्टिव सत्र, झारखंड की सांस्कृतिक विरासत पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम, वैदिक गणित पर विशेष चर्चा, पीएचडी शोधार्थियों और युवाओं के लिए पोस्टर प्रदर्शनी, उत्कृष्ट शोधपत्र, जीवनपर्यंत शोध उत्कृष्टता और भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा. बताया कि राकेश भाटिया वैदिक गणित व भारतीय ज्ञान परंपरा पर विशेष व्याख्यान देंगे. आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है, जिसमें डॉ कन्हैया प्रसाद राय, डॉ अनिल बरनवाल, डॉ रोशन, युगल किशोर राय, हेमंत सिंह, डॉ दुलारी, डॉ संध्या, डॉ अनिल बरनवाल, मनोज कुमार, मिथलेश महथा, डॉ जनार्दन प्रसाद, डॉ मधुसूदन राजा, प्रमोद चौधरी, सनोज महतो आदि को सचिव और संयुक्त सचिव बनाया गया है. मौके पर कॉन्फ्रेंस सचिव डॉ कृष्णा कुमार, डॉ अंगद कुमार व संयुक्त सचिव विवेक कुमार राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel