Giridih News : डीएसडी संवेदक को एमओ ने थमाया नोटिस Giridih News : बेंगाबाद के डीलरों को समय पर राशन उपलब्ध कराने में डीएसडी संवेदक की मनमानी से त्रस्त डीलरों ने एमओ सुनील कुमार मुर्मू से मिलकर आवश्यक पहल की मांग की. डीलरों ने एमओ को बताया डीएसडी संवेदक के पास पर्याप्त वाहन नहीं है. लाइसेंस के समय कागज पर वाहन दिखा दिया, लेकिन राशन की डिलिवरी में गिने-चुने वाहनों से अधिक फेरा लगाया जाता है. इसके कारण उन्हें समय पर राशन नहीं मिलता है. इससे वितरण में परेशानी होती है. वहीं, कई बार समयावधि भी बीतने पर उन्हें कार्डधारियों का कोपभाजन बनना पड़ता है. डीलरों की समस्या सुन एमओ ने तत्काल डीएसडी संवेदक को नोटिस थमाते हुए समय पर राशन की डीलरों के पास डिलिवरी की हिदायत दी. उन्होंने निबंधित वाहनों की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. कहा निबंधित सभी वाहनों को जीपीएस के साथ प्रतिदिन गोदाम में लगाना है. इसका निरीक्षण भी किया जायेगा. निरीक्षण में निबंधित वाहनों को नहीं पाये जाने पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जायेगा. एमओ ने डीएसडी संवेदक को निविदा की शर्तों को हर हाल में पालन करने की बात कही, ताकि डीलरों को समय पर राशन मिले और कार्डधारियों के बीच वितरण किया जा सके. एमओ ने गोदाम प्रबंधक को प्रतिदिन रिपोर्ट करने की हिदायत की है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है