कार्यक्रम की शुरुआत स्नेहदीप वृद्धा आश्रम से हुई. इसके बाद सोनबाद, मिशनरीज ऑफ चैरिटी अनाथ आश्रम, कोलडीहा में बच्चे, बूढ़े, महिला और वृद्धों के साथ दिवाली मनायी गयी. वृद्धजनों को मिठाइयां और नये कपड़े वितरित किये गये. दीदी सेवा फाउंडेशन के सदस्य परिणय सिन्हा ने कहा कि दीदी सेवा फाउंडेशन का उद्देश्य गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना है.
मिलकर त्योहार बनाने उद्देश्य
स्माइल फॉर ऑल के सदस्य सौरभ सहाय ने कहा कि संस्था कई वर्षों से गरीब, असहाय, जरूरतमंद, वृद्ध और बच्चों के साथ दिवाली पर खुशियां बांटती है. नेहा कुमारी ने कहा कि समाज में ऐसे कई बच्चे और परिवार हैं, जिनके पास सीमित संसाधन हैं. इसलिए उनके साथ मिलकर त्योहार मनाना चाहिए, ताकि उनके जीवन में भी उजाला आ सके. मौके पर श्रेयांश सौरभ, सुमन वर्मा, प्रिया वैदेही, सृष्टि गुप्ता, शुभम सौरभ, समीर सिन्हा, श्रेयांश सौरभ, सृष्टि गुप्ता, निकिता भदानी, काजल कुमारी, अस्मिता कुमारी, सुमन वर्मा, अंजलि गुप्ता, ऋषिका गुप्ता, आकांक्षा, सोमन, अनुपम सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

