खंडोली प्रौद्योगिकी संस्थान, गिरिडीह में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नयी दिल्ली के निदेशानुसार प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में इंडक्शन प्रोग्राम 2025 का शुभारंभ हुआ.
इसी के साथ नए सत्र 2025-28 में नामांकित छात्र-छात्राओं की क्लास प्रारंभ हुई. यह कार्यक्रम आगामी 20 सितंबर तक लगातार चलेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेकानंद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सेटलर सह अध्यक्ष अरविंद कुमार ने नए सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए प्रोत्साहित किया एवं विशिष्ट अतिथि ट्रस्ट की सचिव डॉ शुक्ला रानी ने भी छात्राओं को मोटिवेट करते हुए अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने का शपथ दिलाया. इस कार्यक्रम में नए सत्र 2025- 28 में नामांकित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने शाखा एवं उनसे जुड़े रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान किया. सभी छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों ने आपस में मिलकर एक दूसरे का परिचय जाना एवं एक दूसरे को मान सम्मान देने का भी संकल्प लिया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत का भी आनंद उठाया. इस कार्यक्रम में गिरिडीह
के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

